×

Our award-winning reporting has moved

Context provides news and analysis on three of the world’s most critical issues:

climate change, the impact of technology on society, and inclusive economies.

बेयोंस के आइवी पार्क परिधान के 'कड़े नैतिक' नियम हैं- खुदरा विक्रेता

by रीना चंद्रन | @rinachandran | Thomson Reuters Foundation
Friday, 20 May 2016 15:56 GMT

Singer-Songwriter Beyonce Knowles arrives at the Metropolitan Museum of Art Costume Institute Gala (Met Gala) to celebrate the opening of "Manus x Machina: Fashion in an Age of Technology" in the Manhattan borough of New York, May 2, 2016. REUTERS/Lucas Jackson

Image Caption and Rights Information

     मुंबई, 20 मई (थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन) – सिंगर बेयोंस और टॉपशॉप के उद्योगपति फिलिप ग्रीन का संयुक्त उद्यम- खेल ब्रांड, आइवी पार्क ने सन अखबार की खबर पर अपनी सफाई दी है, जिसमें कहा गया था कि इस कंपनी के सप्‍लायर श्रीलंका में "शोषित गुलामों" से परिधान तैयार करवाते हैं।

  अखबार ने रविवार को एक खबर में लिखा था किे श्रीलंका में एमएएस होल्डिंग्स c कपड़े बनाने वाले श्रमिक एक दिन सिर्फ में 4.30 पाउंड ($ 6.30) कमाते हैं। इसमें कहा गया कि अधिकांश "गरीब दर्जी" नौकरी खोने के डर से इस बारे में बात करने से कतराते हैं।

     आइवी पार्क ने थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन को ईमेल पर भेजे एक बयान में कहा, "आइवी पार्क कड़े नैतिक व्यापार नियमों का पालन करता है। कारखाने के निरीक्षण और आडिट कराने के हमारे सतत प्रयासों पर हमें गर्व है। इन नियमों का पालन करवाने के लिये हमारी टीमें दुनिया भर के हमारे आपूर्तिकर्ताओं और उनके कारखानों के साथ अति घनिष्‍टता से काम करती हैं।"

  बयान में कहा गया कि "हमारे आपूर्तिकर्ताओं से हम आचार संहिता का पालन करने की अपेक्षा रखते हैं और इन जरूरतों को पूरा करने में हम उनका साथ देते हैं।"

   2013 में बांग्लादेश के राना प्लाजा दुर्घटना के बाद से दक्षिण एशियाई परिधान निर्माताओं के कारखानों की जांच का दायरा बढ़ गया है। राना प्‍लाजा हादसे में 1,100 से अधिक कारखाना कर्मियों की मौत हो गई थी।

   सन- अखबार की खबर के अनुसार श्रीलंका में टॉपशॉप के कारखाने के मजदूरों को दक्षिण एशिया के न्‍यूनतम वेतन की तुलना में अच्छी तनख्‍वाह मिलती है। विश्व बैंक के मुताबिक दक्षिण एशिया के परिधान उद्योग में न्यूनतम वेतन बांग्लादेश में 68 डॉलर से लेकर श्रीलंका में 71 डॉलर और पाकिस्तान में 120 डॉलर प्रति माह है।

  पिछले महीने विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया की तुलना में काफी हद तक संगठित श्रीलंका के परिधान उद्योग में काम करने के लिये "आम तौर पर बेहतर" माहौल है।

    रिपोर्ट में बताया गया कि हर साल करीबन 4.4 अरब डॉलर का निर्यात करने वाले श्रीलंका के परिधान निर्यात उद्योग कर्मी "उच्च मूल्य के आला उत्पाद" तैयार करते हैं। इस क्षेत्र के अपने साथियों की तुलना में ये कर्मी अधिक शिक्षित और कुशल हैं।

   हिमायती समूह क्‍लीन क्‍लॉथ अभियान का मानना है कि हालांकि एशिया में सरकारों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कंपनियां आम तौर पर न्यूनतम मजदूरी तय करती हैं, लेकिन यह वेतन "किसी व्यक्ति के जीवन यापन के हिसाब से काफी कम है"।

     इसका अनुमान है कि श्रीलंका में न्यूनतम मासिक मजदूरी देश के निर्वाह वेतन से लगभग पांच गुना कम है।

  एशिया फ्लोर वेज एलायंस (एएफडब्‍ल्‍यूए) की अनन्‍या भट्टाचारजी का कहना है कि श्रीलंका में परिधान कर्मी एक दिन में शायद आठ घंटे से भी अधिक समय तक काम करते हैं और उन्‍हें अतिरिक्‍त समय काम करने का पैसा भी नहीं दिया जाता है।

    उन्‍होंने थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन को बताया, "अपनी नौकरी खोने के भय से वे अक्सर इसके लिये इनकार नहीं कर पाते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति की वजह से भी वे मना नहीं करते हैं। इस प्रकार यह  बेगार का एक रूप है, वे मालिकों के बंधुआ हैं।"

    एएफडब्‍ल्‍यूए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अगले महीने होने वाले सम्मेलन में आपूर्ति श्रृंखला के लिये उसकी वैश्विक मानकों की सिफारिशें अपनाने का आग्रह करेगा। इसमें मानव अधिकार के रूप में जीवन यापन के लिये पर्याप्‍त वेतन तय किया जाना शामिल है।

   उत्‍पादों की बढ़ती मांग से बेयोंस आइवी पार्क की टॉपशॉप वेबसाइट अप्रैल में शुरु होते ही बैठ गई। इस पर एक जोड़े मोजे का मूल्‍य 6 डॉलर, स्पोर्ट्स ब्रा 36 डॉलर और बॉडी सूट की कीमत  65 डॉलर थी।

     सन- अखबार की खबर में कहा गया था कि श्रीलंका के कारखाना कर्मी "ज्यादातर गांवों की गरीब युवा महिलाएं केवल बोर्डिंग आवासों में रहने का खर्च ही वहन कर सकते हैं और अपनी जीविका चलाने के लिए उन्‍हें प्रति सप्ताह 60 घंटे से अधिक काम करना पड़ता है।"

  एमएएस होल्डिंग्‍स की प्रतिक्रिया जानने के लिये कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला।  

   एमएएस होल्डिंग्स की वेबसाइट के अनुसार उसके 15 देशों में 48 कारखाने हैं।

  

  ($1 = 67.42 रुपये)

 

(रिपोर्टिंग- रीना चंद्रन, संपादन- जो ग्रिफिन; कृपया थॉमसन रॉयटर्स की धर्मार्थ शाखा, थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन को श्रेय दें, जो मानवीय समाचार, महिलाओं के अधिकार, तस्करी, भ्रष्टाचार और जलवायु परिवर्तन को कवर करती है। देखें news.trust.org)

CEO Philip Green of Britain's retail clothing store Topshop poses before opening the chain's New York flagship store, U.S., November 5, 2014. REUTERS/Brendan McDermid/File Photo

Working conditions in Sri Lanka's garment industry, which is largely organised, are "generally better" than in the rest of South Asia, the World Bank said in a report last month.

Sri Lanka's garment exports, which are worth about $4.4 billion a year, are largely "higher-value, niche products", made by workers who are better educated and more skilled than their peers in the region, the report said.

However, while companies generally comply with the minimum-wage levels set by governments in Asia, these wages "fall far below a wage a person could live on", according to lobby group Clean Clothes Campaign.

It estimates that in Sri Lanka the minimum monthly wage is about a fifth of the country's living wage.

Annanya Bhattacharjee of the Asia Floor Wage Alliance (AFWA)said the garment workers in Sri Lanka were probably working longer than eight-hour days and not being paid overtime.

"They often don't have the option of saying 'no' as they may lose their jobs if they do, and also because of economic coercion. So this is a form of forced labour; they're bound to the employer," she told the Thomson Reuters Foundation.

The AFWA will call on the International Labour Organization at its conference next month to adopt its recommendations for global standards for supply chains that include the recognition of a living wage as a human right.

Demand for Beyonce's Ivy Park range crashed the Topshop website on its launch in April. The collection includes socks costing $6, a sports bra at $36 and body suit priced at $65.

The Sun's report said that workers at the Sri Lanka factory, "mostly young women from poor rural villages", could only afford to live in boarding houses and had to work more than 60 hours a week to make ends meet.

Several calls to MAS Holdings for comment were not returned.

MAS Holdings has 48 manufacturing facilities in 15 countries, according to its website.

($1 = 0.6893 pounds)

(Reporting by Rina Chandran, Editing by Jo Griffin.; Please credit the Thomson Reuters Foundation, the charitable arm of Thomson Reuters, that covers humanitarian news, women's rights, trafficking, corruption and climate change. Visit news.trust.org to see more stories.)

Our Standards: The Thomson Reuters Trust Principles.

Themes
-->